- हमलावर की पहचान नहीं हो पाई
- हमले की वजह भी स्पष्ट नहीं
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जज कार्यालय के बाहर गुरुवार को हुई गोलीबार में एक पुलिस ऑफिसर समेत चार लोग जख्मी हो गए। वे सभी खतरे से बाहर हैं। बाद में पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया। पहले खबर थी कि इस घटना में एक आम नागरिक भी मारा गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डेनियल शिमशॉक के मैसनटाउन स्थित दफ्तर की बिल्डिंग में गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि घरेलू हिंसा के मामले में जज ने हमलावर के खिलाफ फैसला दिया था जिससे वह खफा था। गोलीबारी से मैसनटाउन की बोरो म्युनिसिपल सेंटर की कांच की दीवारें टूट गईं। मैसनटाउन पिट्सबर्ग से करीब 88 किलोमीटर दूर है।