रांची / मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की, 11 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
|
Last Updated:(11:23 AM) 24 Sep 2018
|
- परिवार के हर सदस्य का सालाना 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
- निजी अस्पताल में भी करा सकेंगे मुफ्त इलाज
- प्रधानमंत्री ने कोडरमा और चाईबासा मेडिकल कॉलेजों का ऑनलाइन शिलान्यास किया
- 10 हेल्थ और वेलनेस सेंटर भी शुरू किए
- दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से मिलेगा योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेवाय) यानी आयुष्मान भारत की शुरुआत की। इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया जा रहा है। इसके तहत गरीब परिवार के हर सदस्य को सरकारी या निजी अस्पताल में सालाना पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। देश के 10.74 करोड़ परिवारों के करीब 50 करोड़ सदस्यों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से इसका लाभ मिलने लगेगा।
मोदी ने कहा- यह दरिद्र नारायण की सेवा का महाअवसर
-
इस मौके पर मोदी ने कहा, ‘‘हमारे ऋषियों-मुनियों ने सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः का सपना देखा था। कतार में सबसे आखिरी में खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिले, इसका शुभारंभ हुआ है।’’
-
‘‘मेरे लिए यह देश के दरिद्र नारायण की सेवा का एक महाअवसर है। 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को पांच लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी योजना है।’’
-
गरीब स्वाभिमानी होता है, पहले के लोग ये जान नहीं पाए
मोदी ने कहा, ‘‘गरीबों की आंख में धूल झोंकने वाले, मालाएं जपने वाले लोग अगर आज से 30-40 साल पहले राजनीति करने की बजाय, गरीबों के सशक्तिकरण पर बल देते तो हिंदुस्तान आज वैसा नहीं होता। इस मूलभूत गलती का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है।’’
-
प्रधानमंत्री ने बताया, ‘‘आयुष्मान योजना में जात-पात, ऊंच-नीच, सांप्रदायिक का भेदभाव नहीं होगा। कैंसर, दिल, डायबिटीज समेत 1300 बीमारियों को इस योजना में शामिल किया गया है। इससे देशभर के 13 हजार अस्पतालों को जोड़ा गया है।’’
-
‘‘इस योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। सिर्फ ई-कार्ड ही काफी है। 14555 ये टेलीफोन नंबर हमेशा ध्यान रखें। आप जानकारी ले सकते हैं कि योजना में आपका नाम है कि नहीं। तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर हैं, उनमें जाकर जानकारी ले लें।’’
-
पीएमजेवाय योजना का लाभ पाने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री की ओर से एक पत्र भेजा जाएगा, जिसे अस्पताल में दिखाकर मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा। दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्य इस योजना में शामिल हो गए हैं।
|
टिप्पणी
|
|
|