- माउंट आबू में 0.4, चूरू में 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
- खेतों में बर्फ, शेखावटी सहित कई इलाकों में पाला पड़ने की संभावना
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी है। फतेहपुर में पारा सबसे निचले स्तर माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यहां लगातार पांचवें दिन पारा माइनस में रहा। इसके अलावा तापमान माउंट आबू में 0.4, चूरू में 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में पारा अब तक के सबसे निचले स्तर 7.3° पर पहुंच गया है।
यहां न्यूनतम तापमान एक ही रात में 3 डिग्री गिरकर 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिसम्बर में पड़ने वाली सर्दी में बीते तीन साल के सबसे निचले स्तर पर है। दिसम्बर 2015 में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, 2016 में 8.5 और 2017 में 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा था। उधर, प्रदेश में खेतों में भी बर्फ जमने लगी हैं। शेखावटी सहित कई इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है।
1 से 4 डिग्री तक गिरा पारा
राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार रात 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम 1 से 4 डिग्री तक पारा गिरा। जिसमें चूरू में 0.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 1 डिग्री, सीकर में 2 डिग्री, पिलानी में 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में पारा 4.2 डिग्री तक गिरा। इसके साथ बीकानेर और उदयपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया।
अगले 24 घंटे में इन स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना
श्रीगंगानगर में पारा 4.7, जैसलमेर में 6.2, सवाईमाधोपुर में 6.8, अजमेर में 6.9, कोटा में 7.2, जयपुर में 7.3, अलवर में 7.5, जौधपुर में 8.2, बाड़मेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान 18.5 से 24.9 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो अलगे 24 घंटे में भीलवाड़, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, और श्रीगंगानगर में शीतलहर चरने की संभावना है।