- मेट्रो फेज-4 को दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी
- डबल डेकर कॉरिडोर से घटेगा ट्रैफिक का बोझ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को मेट्रो फेज-4 के सभी 6 कॉरिडोर और 104 किमी के मेट्रो नेटवर्क के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) को मंजूरी दे दी। निर्माण पर 46,845 करोड़ रुपए खर्च आएगा जिसमें दिल्ली सरकार को 9707 करोड़ रुपए खर्च करने हैं।
बाकी राशि केंद्र सरकार, जाइका लोन और डीडीए से आएगी। निर्माण जनवरी, 2019 में शुरू होगा और सभी कॉरिडोर 31 दिसंबर, 2024 तक बनकर तैयार होंगे। फेज-4 के कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन जनवरी 2025 में शुरू करने का लक्ष्य है। इसमें तीन एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे।
डबल डेकर कॉरिडोर से घटेगा ट्रैफिक का बोझ :
इस फेज में 55 किमी के तीन खास एलिवेटेड कॉरिडोर होंगे। इनमें आरके आश्रम से जनकपुरी वेस्ट, मुकुंदपुर-बुराड़ी-मौजपुर और रिठाला-बवाना-नरेला को डबल डेकर बनाने की शर्त शामिल की है। इन हिस्सों पर ऊपर मेट्रो चलेगी और उससे नीचे वाहनों के चलने के लिए सड़क बनेगी। इससे रूट पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा। इस एलिवेटेड सड़क निर्माण पर जो खर्च आएगा वो दिल्ली सरकार देगी। इसके लिए डीएमआरसी जल्द डीपीआर बनाएं और आगे बढ़ें।